श्योपुर: त्योहारों के मद्देनज़र यातायात पुलिस का अभियान, बाजार में दुकानों से हटवाया अस्थाई अतिक्रमण
श्योपुर। आगामी त्यौहारो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने मंगलवार को दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य बाजार में दुकानो के आगे अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी संजय राजपूत ने बताया कि शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में यह कार्रवाई की गई।