बगहा: चौतरवा थाने में शराब का किया गया विनिष्टीकरण
खबर बगहा से जहां बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में जप्त किए गए शराब का विनष्टीकरण चौतरवा थाना में किया गया है कुल 770 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण पुलिस अधिकारियों के देखरेख में की गई है इसकी जानकारी रविवार के सुबह 11:00 बजे करीब दी गई है