चंदौसी: गांव बैहटा साहू में भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा सभा का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे राजीव कुमार
गांव बहैटा साहू में भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय सभा का आयोजन रविवार सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया गया सभा का शुभारंभ भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया जिसमें सभा की अध्यक्षता नदीम खान ब्लाक बनिया खेड़ा के द्वारा की गई एवं सभा का संचालन विकास कुमार के द्वारा किया गया