बजट घोषणा 2024-25 में स्वीकृत जवाई पुल के जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत राशि 25.66 करोड़ का शिलान्यास शुक्रवार को डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत व ग्रामीण विकास व पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने किया। कैबिनेट मंत्री कुमावत ने बताया कि इस पुल में 13 स्पान 20 मीटर से व चौडाई 12 मीटर होगी तथा पुल की ऊचाई बढ़ाई जाएगी।