डुमरिया: कुड़मी (महतो) को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के विरोध में डुमरिया में आदिवासी संगठनों की विशाल रैली
डुमरिया प्रखंड में आज आदिवासी सामाजिक संगठनों द्वारा कुड़मी (महतो) समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में एक विशाल प्रतिवाद मार्च निकाला गया। यह रैली मांझी परगना महाल के नेतृत्व में स्वर्गछिरा से प्रारंभ हुई और डुमरिया बाजार होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुँची, जहाँ प्रदर्शन किया गया।