भीतरगांव इलाके में बीती 9 फरवरी की रात कुङनी बाजार से दुकान बंद कर घर लौटते वक्त सर्राफ को बेहद शातिराना अंदाज में तमंचे की नोंकपर लूटकर फरार होने वाला बदमाश दस महीने बाद साढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा।थाना प्रभारी ने रविवार शाम 5बजे बताया उसकी निशानदेही से 85 ग्राम चांदी, पाॅकेट पर्स व तमंचा बरामद किया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।