अजीतमल: पूर्वा महासुख निवासी महिला से ससुरालीजनों ने बिना वजह की मारपीट, कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा महासुख गांव में एक महिला ने अपने ही ससुरालीजनों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्वा महासुख निवासी अंशू यादव पत्नी रिषभ यादव ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शनिवार को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसकी सास सोनी देवी, जेठ इशू यादव और ससुर कमलेश याद