नादौन: धनेटा के कई क्षेत्रों में 13 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, बिजली लाइनों की की जाएगी मरम्मत
विद्युत उपमंडल धनेटा में 14 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते ग्राम पंचायत बदारन, झलाण, बसारल, कमलाह, धनेटा, ग्वालपत्थर, हथोल, पनसाई, भदरूं, मनसाई, जसाई, बैहरड़, कश्मीर, फाहल-प्लासी, मालग, मंझेली, बूणी, बढेड़ा और सनाही में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी बिजली बोर्ड की अधीक्षण अभियंता इंजीनियर आशीष कपूर ने दी है।