कोलायत: कोलायत का रेलवे अंडर ब्रिज बना नासूर, बड़ा हादसा टला, 2 घंटे तक बंद रहा रास्ता, प्रशासन की अनदेखी नजर आई
कोलायत में रेलवे अंडरब्रिज पर लगा हाईट गेज रविवार को एक बस से टकराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यह अंडरब्रिज प्रशासन की कथित अनदेखी और सड़क के बढ़ते स्तर के कारण अक्सर हादसों का कारण बन रहा है।कोलायत को झझु और भारतमाला सड़क से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित अंडरब्रिज का हाईट गेज अक्सर टूट जाता है।