भगत सिंह सेवा संस्थान एवं चोरौत विकास मंच के तत्वावधान में शनिवार को 4 बजे दिन तक चोरौत प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में भष्टाचार के खिलाफ निमबारी बाजार परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता रासबिहारी राउत ने किया जबकि संचालन सरपंच प्रभाकर झा ने किया। इस मौके पर बक्ताओ ने भ्रस्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वाहन किया।