माण्डल: केरिया में रा. बा. उ.मा. विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल के गेट पर लगाया ताला, सड़क पर बैठकर की नारेबाजी
मांडल थाना क्षेत्र, केरिया गांव स्थित, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर शुक्रवार को सुबह आक्रोशित छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज छात्रोंओ ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना है कि पिछले लंबे समय से स्कूल में टीचर नहीं है, जिसके चलते उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है।