कोडरमा: ग्रिज़ली विद्यालय के नवप्रवर्तक राष्ट्रव्यापी लाइव प्रसारण का हिस्सा बनेंगे, बिल्डाथॉन 2047 में एटीएल को मिला मौका
एटीएल ग्रिज़ली विद्यालय को विकसित भारत बिल्डाथॉन – 2025 के लाइव ज़ूम प्रसारण में भाग लेने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई (AICTE) और नीति आयोग द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को आयोजित होगा।