टुंडी: धानारंगी में डायरिया से 50 लोग पीड़ित, सात नए मरीज सीएचसी टुंडी में भर्ती
Tundi, Dhanbad | Oct 9, 2025 धानारंगी गांव में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सात नए मरीजों में डायरिया के लक्षण पाए गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टुंडी भेजा गया। पिछले एक सप्ताह में गांव में करीब चार दर्जन लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं। कई लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि अधिकतर मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग......