मंडला: ई-रिक्शा चलाकर रसैयादोना ग्राम की मंजू लता महिलाओं को कर रही हैं प्रेरित, बनीं आत्मनिर्भर
Mandla, Mandla | Oct 19, 2025 जिले की रसैयादोना ग्राम की निवासी मंजूलता यादव ने महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है। रविवार को चार बजे बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत न हारते हुए उन्होंने ई-रिक्शा चलाने का साहसी निर्णय लिया और आज वे न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई हैं।