गुरुआ: संदीप का शव 5 दिन बाद बैजू धाम घाट से बरामद
Gurua, Gaya | Sep 18, 2025 गुरुआ प्रखंड के बरमा गांव के 20 वर्षीय युवक संदीप कुमार मांझी का शव पांच दिन बाद गुरुवार सुबह मोरहर नदी से बरामद किया गया। शव बैजू धाम घाट के पास सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों की नजर में आया।