बिसवां: तहसील बिसवां के शहीद पार्क में आम जन की समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने किया क्रमिक अनशन
Biswan, Sitapur | Sep 22, 2025 अधिवक्ता इंद्रपाल वर्मा,नईम अन्सारी तथा क्षितिज मिश्रा एडवोकेट की अगुवाई में तहसील बिसवा में क्रमिक अनशन शहीद पार्क में किया गया। अनशन कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आम जनता को दर-दर भटकना पड़ता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबंधित ज्ञापन पूर्व में उप जिला अधिकारी विसवां को दिया गया था।