बेतिया: जीएमसीएच से बाइक चोरी करते दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बेतिया नगर थाना पुलिस ने जीएमसीएच अस्पताल परिसर से बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी मुजाहिद मियां (पिता–मुख्तार मियां, ग्राम–तूनिया बिशुनपुरवा) और लाल मोहम्मद (पिता–अली जान मियां, ग्राम–छोटा पुलिया, थाना–मनुवापुल के रहने वाले हैं।