कांके: गोंदा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या
Kanke, Ranchi | Nov 1, 2025 गोंदा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि पति शिबू कच्छप ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी राहिल कच्छप का गला दबा दिया।