शिवपुरी पुलिस विभाग में कार्यकुशलता बढ़ाने और अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में 'जनरल परेड' का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, श्री अमन सिंह राठौड़ ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड के दौरान जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए।