अलवर: अलवर में सड़क पार करता दिखा जंगल का बादशाह, थैंक्यू बोर्ड के पास टाइगर एसटी-21 का मूवमेंट, रहागीरों ने बनाई फोटो-वीडियो
Alwar, Alwar | Oct 15, 2025 अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे वहां मौजूद हर शख्स की सांस रोक दी जंगल का बादशाह टाइगर युवराज एचडी कि अचानक सड़क पर करता दिखा यह घटना थानागाजी की तरफ थैंक यू बोर्ड के पास बताई जा रही है