घाटीगांव: ग्वालियर: मॉकड्रिल में बलवे के अभ्यास के दौरान आरक्षक घायल
ग्वालियर में मॉकड्रिल में आरक्षक घायल:बलवे में उपद्रवियों को खदेड़ने का चल रहा था अभ्यास ग्वालियर पुलिस लाइन में शनिवार एक मॉकड्रिल के दौरान एक आरक्षक घायल हो गया। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। जहां एक पुलिसकर्मी द्वारा बलवे में उपद्रवियों को खदेड़ने के अभ्यास में टियर गैस का गोला सिर में लगने से आरक्षक संतोष भदौरिया घायल हो गया था