मेजा: सरायइनायत पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
Meja, Allahabad | Nov 10, 2025 प्रयागराज। सोमवार लगभग 05 बजे स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि थाना सरायइनायत पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में दो वांछित आरोपितों अंकित कुमार उर्फ अंकुश और अनुज कुमार उर्फ नन्ही, निवासी यरना कोटिया को रविवार को रेलवे लाइन रिंग रोड अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। भागने के प्रयास में अंकित घायल हो गया।