भिंड: सर्किट हाउस भिंड के पास पुराने विवाद में फरियादी के साथ मारपीट, मामला दर्ज
Bhind, Bhind | Nov 2, 2025 कोतवाली पुलिस ने रविवार को 2 बजे बताया।कि फरियादी अनुराग यादव निवासी गांधीनगर सेवड़ा ने थाना आकर सूचना दी।कि 1 नवंबर को लगभग 7 बजे राज सिंह निवासी भिंड ने सर्किट हाउस के पास भिंड में पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।जिससे फरियादी स्वयं घायल हो गया पुलिस ने फरियादी की सूचना पर 1 नवंबर को लगभग 10:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।