रुदौली: सीता शुकुल पुरवा में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई के मामले में वन विभाग कर रहा है जांच, अवैध कटान का वीडियो हुआ वायरल
खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के सीता शुकुल पुरवा ग्राम पंचायत रीछ का है, जहां बताया गया है कि ग्रामीण मनोहर के खेत में लगे हरे शीशम, नीम सहित गूलर के 6 पेड़ों की अवैध कटान के मामले में वन विभाग से शिकायत हुई है, नाम न छापने की शर्त पर शनिवार की शाम स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हरे पेड़ों की कटान में दो ठेकेदारों का नाम भी वन विभाग के कर्मचारियों को बताया है।