बिछुआ: ग्राम मोहपानी में विधायक ने पुलिया निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, विकास कार्यों की दी सौगात
बिछुआ के ग्राम मोहपानी में विधायक ने किया पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन, विकास कार्यों की दी सौगात आज शुक्रवार शाम 4 बजे आदिवासी विकास खंड बिछुआ के ग्राम मोहपानी में विधायक सुजित सिंह चौधरी ने पुलिया निर्माण कार्य और सभा मंच का भूमिपूजन किया। इस मौके पर पानी टेंकर और ग्राम निमढाना में एक नए सभा मंच की भी घोषणा की गई। विधायक चौधरी ने कहा कि वे आदिवासी