जैसलमेर: पोकरण के एसडीएम हीरसिंह चारण ने संभाला भणियाणा एसडीएम का अतिरिक्त पदभार, ग्रामीणों ने किया स्वागत
मंगलवार की शाम करीब 5:35 पर लक्ष्मण निवासी जाबरा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि भणियाणा पूर्व एसडीएम तबादले के बाद एसडीएम का पद रिक्त था, जिस पर पोकरण के नव नियुक्त एसडीएम हीर सिंह चारण ने भणियाणा एसडीएम के पद का अतिरिक्त पदभार संभाला । एसडीएम चरण ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना प्रमुख लक्ष्य रहेगा ।