सूरतगढ़: अपेक्स हॉस्पिटल में की गई मॉकड्रिल, नगर पालिका की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की
सूरतगढ़ में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शुक्रवार को मॉकड्रिल की गई। नगर पालिका की अग्निशमन टीम ने अपेक्स हॉस्पिटल में यह मॉकड्रिल की। दमकल कार्यालय से शाम के समय मिली जानकारी के मुताबिक़ इसका उद्देश्य है आपात स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था। मॉकड्रिल के दौरान नगर पालिका और अस्पताल प्रबंधन व स्टाफ मौजूद रहा।