रतलाम नगर: ठेलों से वसूली बंद करने के बाद मॉनिटरिंग करने पहुंचे महापौर, ठेला संचालकों से पूछा- अब तो नहीं दे रहे किसी को रुपए
रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने तय स्थानों से ठेला संचालकों से राजस्व वसूली बंद करने के बाद अब अपने स्तर पर ही मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो की शनिवार का बताया जा रहा है लेकिन रविवार को दोपहर 12 बजे सामने आया है।महापौर पटेल ठेला संचालकों के पास पहुंचकर जानकारी जुटा रहे हैं कि अब उनसे कोई रुपए लेने तो नहीं आ रहा।