कटौला: कटौला : 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यागजन मतदाताओं को घर से मिलेगी मतदान सुविधा , डॉ कल्याण चन्द मढोतरा
Katoula, Mandi | Apr 5, 2024 सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बी एल ओ के माध्यम या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 आवश्यक भरें उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी दी गई कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र और 40% से अधिक विकलांगता वाले वोटरों को घर से वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।