गारू: बारेसार वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में छुपाई गई कीमती लकड़ियां ज़ब्त कीं
Garu, Latehar | Nov 2, 2025 मामले पर बारेसार वन पाल परमजीत तिवारी ने रविवार को 3:00 बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बारेसार वन क्षेत्र के नवाटोली रामसेली के रहने वाले सूबेदार लकड़ा एवं सुबोध खाखा के घर में छापामारी कर चिरान कर छुपा कर रखी हुई कीमती एवं ईमारती लड़कियों को जप्त किया गया है।वही बताएं कि घर मालिक आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।