तालझारी: तालझारी प्रखंड में सीओ की मौजूदगी में रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन, उत्कृष्ट कर्मी हुए पुरस्कृत
झारखंड राज्य आगामी 15 नवंबर को अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है जहां इसी कड़ी में तालझारी प्रखंड कार्यालय में सीओ की मौजूदगी में रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उधर मंगलवार दोपहर 3 बजे मनरेगा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे।