भीटी: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख ने आरसेटी पहुंचकर कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को दिलाई सत्य निष्ठा की शपथ
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा ने गुरुवार शाम 4 बजे बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसी के साथ उन्होंने आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रशिक्षुओं को प्रेरित भी किया। आरसेटी निदेशक राजेश कुमार की मौजूदगी में सभी को शपथ दिलाई।