नवाबगंज: बाराबंकी में वकीलों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, टोल टैक्स माफी और तहसील वापसी की मांग की
बाराबंकी में जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने शुक्रवार करीब 1 बजे प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को कई मांगों को लेकर ज्ञापन भेजे।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा और महामंत्री रामराज यादव के संयुक्त नेतृत्व में वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन भवन से जुलूस निकाला।