मुरैना नगर: पुलिस लाइन में डॉक्टर योगेश तिवारी ने डायल 112 के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया
पुलिस लाइन में शनिवार को डायल 112 के कर्मचारीयों और पुलिसकर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया ,जिसमें डॉक्टर योगेश तिवारी ने सीपीआर यानी हृदय गति रुकने की स्थिति में दी जाने वाली प्राथमिक उपचार प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि सीने पर दबाव देने और मुंह से सांस देने की सही तकनीक का उपयोग करना है।