विजयराघवगढ़: कटनी में ओवरलोड कोयले का धंधा जोरों पर, प्रशासन बना मूकदर्शक
जिले में अवैध रूप से ओवरलोड कोयले का व्यापार इन दिनों चरम पर है, लेकिन जिला प्रशासन इस पर पूरी तरह मौन दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार हम आपकी बता दे की दिन गुरुवार के लगभग 2:30 करीबन लगभग कटनी जिले से लेकर विजयराघवगढ़ सीमा तक बड़ी संख्या में हाइवा वाहन अवैध रूप से ओवरलोड कोयला लेकर गुजर रहे हैं। यह वाहन जुहला बायपास मार्ग से होते हुए बिना किसी जांच-पड़त