उरई: साइबर थाना पुलिस ने ठगी के शिकार व्यक्ति के ₹2,95,000 कराए वापस, लोगों ने पुलिस के कार्य की की प्रशंसा
सोमवार की शाम 5:00 बजे साइबर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया और साइबर तो ने 295000 खाते से निकल लिया, वहीं साइबर थाना पुलिस ने व्यक्ति के ठगी किए गए सारे पैसे वापस कारण, और व्यक्ति ने पुलिस के किए गए कर के प्रशंसा की है