गौतम बुद्ध नगर: थाना दनकौर, जेवर, इकोटेक-1, थाना बीटा-2 व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़, 2 बदमाश घायल व गिरफ्तार
शनिवार रात तकरीबन 7:53 मिनट पर मामले से संबंधित सूचना देते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर द्वारा बताया गया है कि थाना दनकौर, जेवर, इकोटेक-1, थाना बीटा-2 व स्वाट टीम की लड़के का अपहरण करने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़,02 बदमाश घायल व गिरफ्तार !!