सिकटी: सिकटी -कुआड़ी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 50 किलो गांजा के साथ दो तस्कर किए गए गिरफ्तार
Sikti, Araria | Dec 29, 2025 सिकटी के भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 52 वाहिनी कुआड़ी कंपनी एवं कुआड़ी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 51 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई सूचना पर की गई है।