नोहर: नोहर में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
नोहर,अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा माकपा नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में डीएपी वितरण को लेकर हो रही अनियमितता, भादरा में हुए किसानों पर हुये लाठीचार्ज, नोहर में रेहड़ी वालों का रोजगार नहीं छिनने, अंदरूनी मोहल्लों में अतिक्रमण के नाम पर तोडफ़ोड़ पर रोक लगाने वार्ता में विभिन्न मांगों पर सहमति के बाद नोहर नगर पालिका के आगे चल रहा धरना हुआ समाप्त।