गोरखपुर: कागज़ों में खेल, सड़कों पर ठगी — झूठे डॉक्यूमेंट से डायग्नोस्टिक खोलने वाले गैंगस्टर को दबोचा गया
गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित बड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रीराम पांडेय है, जो प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी व इसके नेटवर्क द्वारा कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अलग-अलग स्थानों पर फर्जी तरीके से डायग्नोस्टिक सेंटर खुलवाए जा रहे थे।इस फर्जी नेटवर्क से लोगों से ठगी की जाती थी।