जिले में बढ़ती शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर दरभंगा जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 08 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड का बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।