अरियरी: पटना: गर्दनिबाग लाइब्रेरी में संयुक्त किसान मोर्चा में अरियरी क्षेत्र से सैकड़ों किसान हुए शामिल
पटना के गर्दनिबाग अंतर्गत गेट पब्लिक लाइब्रेरी में संयुक्त किसान मोर्चा में सोमवार को किसान महापंचायत लगाई गई अरियरी क्षेत्र से गये सैकड़ो किसान। जिसमें महापंचायत में शेखपुरा से किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश मानव, अरियरी प्रखंड सचिव बिशेश्वर महतो और अध्यक्ष राजेश कुमार राय सहित पूरे बिहार से हजारों किसान नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉ. मानव ने बताया कि