फर्रुखाबाद: सीओ अमृतपुर ने कमालगंज थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया, टॉप टेन, HS सहित बिंदुओं पर दिए निर्देश
सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने सोमवार शाम करीब 5:10 PM पर कमालगंज थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया अभिलेखों के रखरखाव मिशन शक्ति केंद्र हवालात महेश बैंक आदि का निरीक्षण किया थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले हिस्ट्री सीटर सक्रिय अपराधी टॉप टेन अपराधियों के बारे में जानकारी कर बीट प्रणाली शास्त्र का भौतिक सत्यापन व यातायात,अन्य कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए।