चकिया पिपरा: चकिया से पिपरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों तक 'चलो जीतें हैं' अभियान के तहत विधायक ने झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया
पिपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक "चलो जीतें हैं" अभियान के तहत चकिया से झंडी दिखाकर वाहन को पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने रवाना किया। जानकारी बुधवार शाम करीब 04 बजे मिली।