बुदनी: रमाबाई विधवा पेंशन के लिए दो साल से नगर परिषद बुदनी के चक्कर काट रही हैं
Budni, Sehore | Oct 21, 2025 बुधनी के हरिजन मोहल्ले में रहने बाली रमाबाई,जिनका पति चोखेलाल जो लगभग दो साल पहले स्वर्गवासी हो चुका हैं,बो विधवा पेंशन के लिए नगर परिषद में आवेदन देने के बाद से लगातार कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। बार-बार शिकायतें करने और अधिकारियों से मिलने के बावजूद आज तक उनकी विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं हो सकी। रमाबाई बताती हैं कि हर बार उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है ।