तिजारा: तिजारा कन्या कॉलेज को स्थानांतरित करने का प्रयास, शहरवासियों में आक्रोश, ज्ञापन सौंपेंगे एसडीएम को
तिजारा में पिछले एक वर्ष से संचालित कन्या कॉलेज को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की कोशिशो के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार रात 8 बजे आदर्श विद्या मंदिर में अनेक समाजों ने बैठक की। गुरुवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी तिजारावासी आर्य समाज मंदिर में इखट्टे होंगे और रैली निकाल कर SDM को ज्ञापन सौंपेंगे।