तुरकौलिया: रघुनाथपुर पुलिस ने मजूराहां से तीन जुआड़ियों को ₹5 हजार नगद व ताश के पत्तों के साथ किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर पुलिस मजूराहां से तीन जुआड़ियों को ₹5 हजार नगद व ताश के पते के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने रविवार शाम 7 बजे बताया कि गिरफ्तार जुआड़ियों में मजूराहां का अजय सिंह,रवि कुमार व सनोज कुमार है।उनकी गिरफ्तारी मजूराहां सरकारी स्कूल के पास से हुई,कई भागने में सफल। पुलिस उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई कर रही है।