चाकुलिया: सीएचसी कर्मी पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए पैसे मांगने का आरोप, झामुमो नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
चाकुलिया सीएचसी के एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्रामीणों से रुपये मांगने की शिकायत सामने आई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। शिकायत मिलने पर प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करूणामय के नेतृत्व में झामुमो नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सीएचसी पहुंचा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत मुर्मू से दूरभाष पर बात कर पूरे मामले की जानकारी दी।