रतलाम नगर: पुलिस अधीक्षक ने 17 थाना प्रभारियों का किया फेरबदल, चार को किया लाइन अटैच
रतलाम एसपी अमित कुमार ने दीपावली का त्योहार निपटते ही मंगलवार रात 10 बजे के आसपास शहर समेत जिले के अलग-अलग 17 थाना प्रभारियों में फेरबदल कर दिया। साथ ही 4 थाना प्रभारियों को लाइन अटैच भी किया है। फेरबदल थाना प्रभारियों में रतलाम शहर के चार थाने भी शामिल है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को बड़ावदा थाना भेज दिया है।