लखनपुर: ग्राम गुमगरा कला के तालाब में तैरता मिला वृद्ध महिला का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस को दी गई सूचना
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमग़रा कला में रविवार की सुबह तालाब में तैरता हुआ वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दिखाइए लखनपुर पुलिस मामले की जांच में छुट्टी है रितिका महिला का नाम राजकेली यादव पति बहादुर यादव उम्र लगभग 65 वर्ष ग्राम गुमगरा कला यादव पारा निवासी बताया जा रहा है।